विदेश से दिल्ली लौटे 35 हजार लोगों की हुई पहचान, अब रखे जाएंगे क्वॉरेंटाइन में | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In view of the increasing cases of Corona virus, Delhi has been locked down till 31 March. On the other hand, Arvind Kejriwal government of Delhi has identified 35 thousand such people who have returned from abroad after 1 March 2020 and are living in Delhi. Delhi government has instructed these people to be home quarantine for 14 days.

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. दूसरी तरफ दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 35 हजार ऐसे लोगों की पहचान की है जो 1 मार्च 2020 के बाद विदेश से लौटे हैं और दिल्ली में रह रहे हैं। दिल्ली सरकार इन लोगों को 14 दिन का होम क्वारेंटाइन होने के निर्देश दिए हैं.

#Coronavirus #DelhiGovt #Lockdown

Recommended