हरदोई: व्यापारी जरूरी वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें रखें बंद- नगरपालिका

  • 4 years ago
कोरोना वायरस के चलते फैली वैश्विक महामारी से निपटने के सभी जिम्मेदार अपने अपने स्तर से प्रयास करने में जुटे हुए हैं। एक ओर कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है तो वही इस वायरस पर अंकुश के लिए दूसरी ओर कुछ प्रतिबंध भी प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे है, ताकि इस वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। लोगों को जागरूक करने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ने भी पहल की और प्रशासन द्धारा किये गए लाकडाउन के बारे में लोगों को जानकारी दी। पालिकाध्यक्ष मधुर ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि दूध सब्जी फल किराना व मेडिकल की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रखें। सभी दुकानदार दुकानें बंद रखकर जिला प्रशासन का सहयोग करें। श्री मिश्र ने नगरवासियों से घरों से बाहर न निकलने की अपील भी की। पालिकाध्यक्ष ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें और कोरोना को हराने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने "हारेगा कोरोना जीतेगा हरदोई" का नारा भी दिया।

Recommended