शामली पुलिस ने एनाउंसमेंट कर दुकानों से हटाई भीड़

  • 4 years ago
शामली जनपद के कस्बा कैराना में कोरोना पोजेटिव केस मिलने के बाद जिले में पूरी तरह से लाॅक डाउन कर दिया गया है। बुधवार को लाॅक डाउन के दूसरे दिन सवेरे साढे 6 बजे से साढे 9 बजे तक जरूरतों का सामान खरीदने के लिए छूट दी गई। सवेरे सब्जी तथा किरयाना की दुकाने खुली, जहां लोगों की भीड उमड पडी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने ऐलान करते हुए भीड को हटाया और दुकानदारों से भी भीड इकटठा न करने तथा लाईन लगाकर सामान देने की अपील की। दोपहर के समय अपने वाहनों पर घूमने वाले बाईक चालकों के चलान काटे गए। कई वाहन चालकों को लाठिया फटकाकर दौडाया भी गया। दिनभर शहर की सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा। जिले के कस्बे कैराना में गत दिवस कोरोना से संक्रमित मरीज पोजेटिव पाया गया था। जिसके बाद मंगलवार को दोपहर बाद जिला प्रशासन ने जनपद में लाॅक डाउन घोषित कर दिया था। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एतियात के तौर पर अपने संबोधित में पूरे देश में 21 दिनों का लाॅक डाउन घोषित कर दिया। जो रात्रि 12 बजे से लागू हो गया है। प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से घरों में रहने, साफ सफाई रखने तथा लाॅक डाउन में सहयोग देने की अपील की है। बुधवार सवेरे साढे 6 बजे से साढे 9 बजे तक लाॅक डाउन में छूट दी गई। सवेरे से ही व्यापारियों ने अपनी दुकानों को खोला, जिसके बाद सब्जी तथा राशन की दुकानों पर लोगों की भीड उमड पडी। सवेरे करीब 8 बजे बाजारों में दुकानों पर भीड इकटठा होने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और माईक से ऐलान करते हुए लोगों से भीड इकटठा न करने की अपील की।

Category

🗞
News

Recommended