झाँसीः अनजान ट्रेन में केरला से आये सैंकड़ों यात्री, जिले में मच गया हड़कंप

  • 4 years ago
झांसी में आज एक स्पेशल खाली ट्रेन केरला से चलकर झांसी पहुंची। झांसी स्टेशन पर ट्रेन से लगभग 600 से 700 यात्री ऐसे उतरे जो केरला के विभिन्न शहरों से लेकर झांसी तक के बीच के स्टेशनों पर रेलवे के लिए पैंट्री कार अथवा अन्य काम करते थे। ट्रेन के आने की सूचना ना तो झांसी जिला प्रशासन को थी ना ही रेलवे के अधिकारियों को एक साथ केरला की ओर से आए इतने सारे यात्रियों को देखकर हड़कंप मच गया । आनन-फानन में सुरक्षाबलों ने तत्काल सारे यात्रियों को स्टेशन के बाहर परिसर मेंनियमानुसार सोशलिंग गेप करके बैठा लिया और उनकी जांच शुरू करा दी । मौके की नजाकत को देखते हुए झाँसी जिलाधिकारी आन्द्रा बामसी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सारी कमान अपने हाथ में ले ली। उन्होंने आदेश दिए कि यात्री का पूरा बायोडाटा नोट किया जाए साथ ही उसकी जांच की जाए। जांच के बाद जिलाधिकारी ने उन सभी को ग्वालियर तक छोड़ने के लिए बसों एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था भी करने को कहा है। जिला अधिकारी का कहना है कि यह सभी लोग झाँसी के रहने वाले नहीं हैं और ना ही झाँसी में रुकने आए हैं लेकिन यहां ट्रेन में देखकर उन सभी को उतार दिया गया है ताकि यहां से निकल कर वे समाज मे बिखर न जाय और समाज के लिए दुश्मन साबित ना हो सके।

Category

🗞
News

Recommended