Corona Viruse || COVID-19 || कोरोनावायरस ~आज ही उठाएं ये 10 कदम || M.K.Sharma [Ophthalmic Education].

  • 4 years ago
Corona Viruse || COVID-19 || कोरोनावायरस ~आज ही उठाएं ये 10 कदम || M.K.Sharma [Ophthalmic Education]

कोविड-19 एक संक्रमण है जो सीधे अथवा संक्रमित व्यक्ति/ वस्तु के संपर्क में आने से फैलता है |
• यह संक्रमण स्वसन तंत्र को प्रभावित करता है
(जैसे नाक गला फेफड़े आदि)
• कोरोनावायरस एक नवीन संक्रामक है जिसे नोबेल कोरोनावायरस का नाम दिया गया है | यह संक्रामक वायरस प्रथम बार वुहान, चाइना में दिसंबर 2019 में पहचाना गया
• बुजुर्ग लोगों में कोविड-19 का गंभीर संक्रमण होने की दुगनी संभावना होती है
• प्राय: कोरोना वायरस से संभावित बीमारी, बच्चों एवं युवा वयस्कों में अत्यंत हल्की होती है |

एक संक्रमित व्यक्ति एक स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमण फैला सकता है
• एक संक्रमित व्यक्ति में स्वस्थ व्यक्ति तक कोविड-19 संक्रमण आंख, नाक एवं मुंह के रास्ते से छींक/खासी के द्वारा फैलता है |
• संक्रमित रोगी के निकट संपर्क से भी यह फैल सकता है |
• संक्रमित सतहो के संपर्क से भी कोविड-19 फैल सकता है |

कोरोना वायरस के लक्षण:-
• सिर में दर्द
• छींके आना
• सांस में तकलीफ
• खांसी होना
• बुखार होना
• किडनी फेल
* पहले बुखार, फिर सूखी खांसी और सप्ताह भर यही स्थिति रही तो सांस की तकलीफ होना | कुछ मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ सकता है |
* इसके बाद यह लक्षण निमोनिया में बदल जाते हैं और स्वसन तंत्र से जुड़े अंगों को नुकसान पहुंचाते हैं

कोरोना वायरस से बचाव:-
• हाथ को साफ करें
• साबुन सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें
• खांसते छींकते समय मुंह ढके
• हाथ मिलाने से बचें
• कुछ भी छूने से बचे
• खाना अच्छी तरह पकाएं
• जानवरों से दूर रहे
• सार्वजनिक जगह पर मास्क पहने
• घर से बाहर ना निकले यदी जरूरत पड़े तो ही घर से बाहर निकले





#ophthalmicpart #thecornia #eyestructure #ophthalmology #eye #coronaviruds #covid-19
#कोरोनावायरस #कोविड-19



Follow us on:-

1. Facebook/ Ophthalmic Education
2. Instagram/ Ophthalmic Education
3. Telegram/ Ophthalmic Education
4. YouTube/ Ophthalmic Education

Recommended