मथुराः गौशालाओं में चारा खत्म होने से होगी बड़ी परेशानी

  • 4 years ago
वृन्दावन की गौशाला में जाकर देखा और जाना कि यहां पर गाय के लिए हव भूसा ओर हरे चारे को आने जाने में भी कोई परेशानी है या सब आसानी से आ रहा है जहां पर हमको गौ साला के संचालकों ने बताया कि जिस तरह से लॉक डाउन किया गया है उसके बाद गाय भी लॉकडाउन हो गई ही जिन्हें जहां पहले जंगलो में चराने के ले जाते थे वो बंद हो गया है और अब जब हमारे पास कुछ दिन की व्यवस्था है, तब तक तो खिला रहे है बाकी दो चार दिन बाद क्या होगा ये तो सरकार ही जाने क्यों कि बाले ही प्रधानमंत्री ने लोगो की जान बचाने के लिए सही किया मगर आज जो ट्रेक्टर या गाड़ियां भूसा और हरा चारा गौ साला में लाते थे उन्हें आने में काफी परेशानी होती है क्यों कि जब गौ साला से वापस खाली होकर जाते है, तो पुलिस उन्हें परेशान करती है इसी लिए वो आने से ही मना करते है और आज कुछ गौ साला तो पहके से स्टॉक है तब एक खिला रही है क्यों कि एक एक गौ साला में सैंकड़ों मन चारा रोजाना खपत होती है जोकि काफी मात्रा में होती है और अब जवकि नया भूसा आने में बरसात ने फसल ही नई कटी तो फिर कहाँ से आय इसी लिए बड़ी समश्या आने बाली है अगर सरकार ने जल्द कुछ नही किया तो परेशानी आएगी।

Recommended