खुशखबरी! गृह मंत्रालय का सभी राज्य को निर्देश मजदूरों को दे सारी सुविधाएं, Sensex,Xiaomi 70mai A1

  • 4 years ago
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीमारी से निपटने के लिए लोगों से मदद की अपील की है. पीएम मोदी ने लोगों से 'पीएम केयर्स फंड' (PM-CARES Fund) में सहयोग देने की अपील की है. पीएम ने कहा कि आपका सहयोग स्वस्थ भारत का निर्माण करेगा. पीएम मोदी ने पीएम केयर्स फंड का अकाउंट नंबर भी जारी किया.

पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा, "भारत के स्वस्थ निर्माण के लिए आपातकालीन फंड की स्थापना की गई है. सभी लोग इस फंड में अपना अंशदान कर सकते हैं. लोगों से मेरी अपील है कि वे पीएम केयर्स फंड में अपना सहयोग दें. पीएम केयर्स फंड छोटा से छोटा फंड अंशदान स्वीकार करता है. यह आपदा प्रबंधन क्षमता को और मजबूती प्रदान करेगा.
The account number for the PM CARES fund is 2121PM20202 with IFSC code SBIN0000691. The SWIFT code is SBININBB104 and the UPI id is pmcares@sbi.
People can also donate to the fund on pmindia.gov.in using UPI, Net Banking, RTGS, NEFT and debit and credit cards.

केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने राज्य आपदा राहत कोष/एसडीआरएफ (SDRF) के तहत दी जाने वाली सहायता के नियमों में शनिवार को बदलाव किया. जिसके तहत 21 दिन के लॉकडाउन (Lock Down) के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन और ठहरने की अस्थायी व्यवस्था के लिए इस कोष से पैसा दिया जाएगा.

मंत्रालय ने सभी मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित बंद के दौरान प्रवासी मजदूरों को चिकित्सा सेवा एवं कपड़े भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक एसडीआरएफ के नये नियमों के तहत अस्थायी आवास, भोजन, कपड़े, चिकित्सीय देखभाल आदि का प्रावधान बंद के चलते फंसे प्रवासी मजदूर समेत बेघर लोगों तथा राहत शिविरों या अन्य स्थानों पर रह रहे लोगों पर लागू होगा.

Popular smartphone maker Xiaomi (Xiaomi) has always been providing phones to its customers at a low price. But this time the company is going to give the gift of cheap electric vehicles to the customers. According to media reports, Xiaomi's subsidiary 70mai will soon launch two new smart electric scooters 70mai A1 and 70mai A1 Pro in the market. Xiaomi is going to launch these scooters soon in the Indian market.