• 4 years ago
इटावा: जसवंतनगरनक्षेत्र में कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी मुश्तैदी से जुटा है। अब कोरोना का संदिग्ध मिलने पर उसे जसवंतनगर सीएचसी में भर्ती कराकर इलाज शुरू किया जाएगा। जसवंतनगर सीएचसी को एलवन आइसोलेशन अस्पताल का नाम देकर चिह्नित किया गया है। मंगलवार को अपर मुख्यचिकत्साधिकारी निवास यादव व डब्ल्यूएचओ डा चेतन शर्मा ने सीएचसी पहुंच कर डॉक्टरों और पैरा मेडिकल कर्मचारियो को एक दिवसीय प्रशिक्षण के बाद सभी से बारी बारी से बातचीत की। केंद्र अधीक्षक डॉ.सुशील कुमार यादव ने बताया जिला प्रशासन के निर्देश पर सीएचसी में ओपीडी अन्य सुविधाएं रोककर कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित कर 30 बेड का अस्पताल तैयार किया जा रहा है। यहां पर कोरोना वायरस संक्रमणों से संदिग्ध ग्रस्त तरीके के सामान्य रोगियों का आवागमन भर्ती कराया जाएगा। इसके बाद आइसोलेशन वार्ड में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को भर्ती करके इलाज किया जाएगा। प्रत्येक बेड पर डॉक्टर अपने स्टाफ के साथ ड्यूटी करेंगे। 24 घंटे 50 स्टाफ में से 12 डॉक्टर्स की दो टीमे बनाई गई हैं जो 12-12 घंटे मौजूद रहेगा। अस्पताल में फिलहाल 12 डॉक्टर की तैनाती की गई है। आगे अभी और विशेषज्ञ चिकित्सकों की सूची तैयार की जा रही है। इस अस्पताल में डॉ उमेश सिंह व एमएम आर्या को यूनिट प्रभारी की कमान सौंपी गई है। यहां सभी दवाएं व अत्याधुनिक तरीके से मरीजों का इलाज किया जाएगा।

Category

🗞
News

Recommended