इंदौरः शहर में 600 लोग हो रहे क्वारेंटाईन, 400 सैम्पल भेजे गए जांच में

  • 4 years ago
इंदौर में अब तक कोरोना पॉजिटिव 63 मरीज मिल चुके हैं और इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जाडिया ने कहा है कि 63 पॉजिटिव मरीज (जिनमे 3 मृतक भी शामिल है) मिलने के बाद वर्तमान में शहर में 600 लोगो को क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही इनमें से 400 लोगों के सैम्पल जांच के लिये भेजे गए हैं। क्वारंटाइन किये गए लोगो में से उन लोगों की संख्या अधिक है जो पहले से पॉजिटिव मरीजों के प्राथमिक व द्वितीय स्तर पर सम्पर्क में थे। इनमें मरीज़ों के परिजन, रिश्तेदार, पड़ोसी आदि शामिल हैं। हालांकि डॉक्टर जाडिया ने कहा कि लोग पैनिक ना हो और प्रशासन के निर्देशों का पालन कर खुद घर में रहें। बता दें कि इंदौर में 20 नए पॉजिटिव मरीज़ मिले हैं जिनमें से 9 पुरुष, 11 महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं। ज़िला प्रशासन का मानना है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है इसीलिए एक सप्ताह का पूर्ण लॉक डाउन कर दिया गया है। इंदौर के संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर मनीष सिंह और डीआईजी हरिनारायण चारी ने लोगों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे हर तरह के निर्देशों का पालन करते हुए एक सप्ताह तक घर पर ही रहें।

Recommended