होम डिलीवरी बंद है, सोशल मीडिया पर चल रही सूची फेकः निगमायुक्त आशीष सिंह

  • 4 years ago
इंदौर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक हफ्ते का टोटल लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। वहीं लॉकडाउन में लोगों को परेशानी न हो इसको लेकर सोशल मीडिया पर होम डिलीवरी के नाम से कुछ नंबरों की सूची भी वायरल हो रही है, जिसे निगमायुक्त आशीष सिंह ने फेक बताया है। उनका साफ कहना है कि टोटल लॉकडाउन के दौरान होम डिलीवरी भी बंद है। इन नंबरो पर फोन न लगाएं, क्योंकि वे फेक हैं। निगमायुक्त का कहना है कोरोना से निपटने के लिए कंप्लीट लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प है। हालांकि जो गरीब- बेसहारा लोग हैं, उनको समस्या न हो इसके लिए नगर निगम लगातार काम कर रहा है। हम लोगों ने बेघर और बेसहारा लोगों के रुकने, खाने-पीने की व्यवस्था की है। लगभग 500 लोग वहां पर है, इनमें फंसे हुए मजदूर है, इसके अलावा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। किसी को खाने की या राशन की बहुत ज्यादा समस्या होती है तो उसपर कॉल करें, हम फ्री में राशन, खाने के पैकेट्स भी पहुंचा रहे हैं। 25000 के आसपास खाने के पैकेट और 4000 के करीब राशन पैकेट्स बांटे जा रहे हैं।

Recommended