इंदौर में कोरोना ग्रसित समाजसेवी डॉक्टर का निधन, अब तक शहर में हुई 22 मौतें

  • 4 years ago
कोरोनावायरस जहां तेजी से बढ़ते हुए लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है वही कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टर भी अब इसका शिकार बन रहे हैं। इंदौर में आज कोरोना संक्रमण की चपेट में आये एक डॉक्टर ने भी दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने बताया कि डॉ. शत्रुधन पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे और उनका उपचार पहले गोकुलदास में उसके बाद सीएचएल में चल रहा था और फिर उन्हें अरविंदों में शिफ्ट किया था, लेकिन आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई। इस तरह इंदौर में अभी तक अधिकृत रूप से मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई हैं। डॉ. पंचवानी इंदौर के रुपराम नगर में रहते थे। वहीं सीएमएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वे की टीम नयापुरा, टाटपट्टी बाखल, खजराना में स्क्रीनिंग हुई है, आज चंदननगर में 7 टीमें सर्वें और स्क्रीनिंग करेंगी। इसके बाद लक्षण पाए जाने पर व्यक्तियों के सैंपल्स लिए जाएंगे। अभी तक 60 जगहों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है, 20 से अधिक स्थानों पर लोग क्वैरंटाइन किए गए हैं। वहीं नए नए एरिया में भी कोरोना संक्रमण के केस मिले हैं, जिस पर CMHO डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा अभी नहीं है। क्योकिं जो भी मरीज मिल रहे हैं वो पुराने मरीजों से कहीं न कहीं संबंधित हैं।

Recommended