लॉकडाउन में छुट्टियां मनाने निकला यह परिवार, पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक आईपीएस पर गाज

  • 4 years ago
जहां पूरा देश कोरोना के कहर से गुजर रहा है, लॉकडाउन के चलते लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण पर काबू पाना राज्य सरकारों के लिए मुश्किल हो रहा है। लोग जहां हैं, वहां से अपने घरों को लौट नहीं पा रहे, उस हैल्थ इमरजेंसी के समय में भी महाराष्ट्र का एक बिजनेसमैन का परिवार छुट्टीयां मनाने के लिए खंडाला से महाबलेश्वर पहुंच गया। यहां जाने के लिए बकायदा एक आईपीएस की मदद से प्रशासन से अनुमति ली गई। यह अनुमति पारिवारिक इमरजेंसी के रूप में ली गई। अब मामला सामने आने के बाद इस परिवार के 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। महाराष्ट्र के सतारा जिले के महाबलेश्वर में गुरुवार को डीएफएचएल के प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन को कोविड-19 पाबंदियों के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया गया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक वधावन परिवार के सदस्यों समेत 23 लोगों को उनके फार्महाउस में पाया गया। इस मामले पर हर कोई हैरान है। इस पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मामले पर जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा इस बात की जांच की जाएगी कि वधावन परिवार के 23 सदस्यों को खंडाला से महाबलेश्वर जाने की अनुमति कैसे मिली? इस मामले में यात्रा का पास दिलाने का आरोप आईपीएस अमिता भ गुप्ता पर पाया गया है। इस आरोप के बाद महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया है। महाराष्‍ट्र के प्रधान सचिव (होम) अमिताभ गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने इस यात्रा के लिए वधावन परिवार की मदद की। मुंबई के मशहूर व्‍यवसायी और डीएचएफएल के प्रमोटर्स कपिल वधावान, धीरज वधावन और उनके परिवार के 20 से अधिक सदस्‍यों को लॉकडाउन का उल्‍लंघन करके महाबलेश्वर पहुंचने के मामले को गंभीरता से लेते हुए यह कदम उठाया गया है, जांच पूरी होने तक अमिताभ पद पर काम नहीं कर सकेंगे।
वहीं स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार कोरोनावायरस की रोकथाम के लिये पुणे और सतारा दोनों जिलों को सील कर दिया गया है। इसके बावजूद वधावन परिवार के सदस्यों समेत कई लोगों ने बुधवार शाम अपनी कारों से खंडाला से महाबलेश्वर की यात्रा की।

यहां यह जानना जरूरी है कि ये वहीं कपिल और धीरज वधावन हैं जो यस बैंक और डीएफएचएल धोखाधड़ी मामलों में आरोपी हैं। पुलिस ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों ने उन्हें दीवान फार्म हाउस में देखा गया। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी 23 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी को लॉकडाउन का उल्लघंन का आरोपी पाया गया है। इन सभी सदस्यों को फिलहाल क्वारंटीन किया गया है। परिवार बुधवार रात को मुंबई से 250 किलोमीटर दूर महाबलेश्‍वर स्थित फॉर्म हाउस पहुंचा था, इनके पास महाराष्‍ट्र सरकार के प्रधान सचिव (होम) अमिताभ गुप्‍ता की ओर से जारी पास थे।
वहीं इस मामले में आईपीएस अमिताभ गुप्ता का छुट्टी पर भेजने की जानकारी महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एक ट्वीट करके दी। गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्री अनिल देशमुख को निजी तौर पर इसे देखने को कहा था। महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा के बाद प्रधान सचिव (विशेष) अमिताभ गुप्ता को उनके खिलाफ जारी जांच के पूरा होने तक तत्काल प्रभाव से अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया है।

Recommended