दैनिक कोरोना बुलेटिन - लॉकडाउन का उन्नीसवां दिन (12-April-2020)

  • 4 years ago
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8000 के पार चला गया है। 715 मरीज सही हो चुके हैं। अब तक कुल 273 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबित 4.3 फीसदी सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी तक 1 लाख 86 हजार सैंपल लिए जा चुके हैं। हमारा फोकस ज्यादा से ज्यादा जांच पर है. रोजाना 15 हजार से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 532 से ज्यादा हो गई है। इंदौर में कुल संक्रमितों की संख्या 298 हो गई है। भोपाल में कुल 133 संक्रमण के मामले आ चुके हैं। अब तक कुल 40 लोगों की जान जा चुकी है। कुल 38 लोग ठीक हुए हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 480 तक पहुंच गई है। इनमें से 45 मरीज इलाज कर घर जा चुके हैं। कोरोना का संक्रमण यूपी के 41 जिलों तक फैला हुआ है। आगरा में सबसे ज्यादा 104 संक्रमित हैं।

Category

🗞
News

Recommended