बेवजह घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने रोका, चौराहे पर ड्यूटी करवाई

  • 4 years ago
इंदौर. बाणगंगा थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने बेवजह घूमने वालों को अनूठी सजा दी। लॉकडाउन का पालन करवाने लवकुश चौराहे पर खड़े पुलिस जवानों ने गाड़ी से जा रहे दो युवकों को रोका। उनसे घर से बाहर निकलने का कारण पूछा तो वे संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद कानून का उल्लंघन करने वाले इन दोनों युवकों को पुलिस ने चौराहे पर ड्यूटी करवाई और अपनी इस गलती के लिए शहर से क्षमा मांगने को कहा। लॉकडाउन को तोड़ने वाले जितेंद्र और विजय ने अपने इस कृत्य पर शर्मिंदगी जाहिर की। उन्होंने दोबारा ऐसा नहीं करने का कहते हुए घर रवाना हो गए।
आईजी ने कहा था- घूमने वालों से 2 घंटे चौराहे पर ड्यूटी करवाएं
पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए आईजी विवेक शर्मा ने रविवार को वायरलैस सेट पर एक संदेश प्रसारित किया था। उन्होंने हम होंगे कामयाब गीत गाया और कहा- इस मुश्किल घड़ी में हमारे कई साथी गिरेंगे, लेकिन हम गिरने नहीं देंगे। ध्यान रहे लोग घरों में बंद हैं, उनकी मानसिकता को समझें। किसी पर भी बल प्रयोग न करें। कोई कर्फ्यू का उल्लघंन करता है तो सजा के तौर पर अपने साथ 2 घंटे चौराहे पर ड्यूटी करवाएं। उनका वीडियो वायरल करें, ताकि उन्हें अहसास हो कि पुलिस धूप में ड्यूटी कैसे करती है।
बिना मास्क घूम रहे 38 लोगों पर कार्रवाई
कर्फ्यू उल्लघंन के साथ-साथ अब पुलिस ने बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को 38 लोगों को बिना मास्क के घूमते हुए पकड़ा गया। कर्फ्यू का उल्लघंन करने वाले 60 लोगों पर धारा 188 में केस दर्ज कर उनकी गाड़ियां जब्त की।

Recommended