लॉकडाउन का सबसे बडा़ असर, हरिद्वार में पीने लायक हुआ गंगा का जल

  • 4 years ago
ganga-waters-at-rishikesh-and-haridwar-become-very-clean-amid-lockdown

नई दिल्ली। मई 2019 में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने कहा था कि नदी गंगा का पानी पीने लायक नहीं है, जबकि पिछले साथ अक्टूबर में यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यहां तक कहा था कि नदी का पानी नहाने के लिहाज से भी ठीक नहीं है। लेकिन इस साल मार्च के अंत में पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान हो गया, जिसके वजह से औद्योगिक इकाइयां पूरी तरह से बंद हो गईं हैं और इसके बाद गंगा के पानी की गुणवत्ता में अप्रत्याशित रूप से काफी सुधार हुआ है।

Recommended