Lockdown : RBI के ऐलान पर PM Modi बोले-छोटे व्यवसायियों-किसानों- गरीबों को Benefit | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Between the Corona crisis and the lockdown, the Reserve Bank of India (RBI) has made big announcements today. The RBI reduced the interest on bank deposits by reducing the reverse repo rate. Prime Minister Narendra Modi thanked the relief given by RBI. He said that this will benefit small businesses, MSMEs, farmers and the poor.

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने आज बड़े ऐलान किए हैं. आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट घटा कर बैंकों की जमा राशि पर ब्याज को कम कर दिया. आरबीआई की ओर से दी गई राहत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आभार जताया. उन्होंने कहा कि इससे छोटे व्यवसायों, एमएसएमई, किसानों और गरीबों को फायदा मिलेगा.

#Coronavirus #RBI #oneindiahindi

Recommended