Lockdown: Home Ministry ने जारी किया एक और आदेश, 20 April से कुछ और Sectors में छूट | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In the midst of a lockdown across the country due to Corona, the Home Ministry again issued guidelines on Friday in which more people in other sectors are also exempted. The new guidelines allowed the tribal community to harvest and store some other forest products except timber in forest areas and to allow processing of minor forest produce. Apart from this, harvesting, processing, packing, sale and marketing of bamboo, coconut, cocoa, spices have also been permitted.

कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन के बीच गृहमंत्रालय ने एक शुक्रवार को फिर से दिशा-निर्देश जारी किए जिसमें अब और सेक्टरों में जुड़े लोगों को भी छूट दी गई है। नए दिशा निर्देशों में जनजातीय समुदाय को वन क्षेत्रों में टिम्बर को छोड़कर कुछ अन्य वन उत्पादों की कटाई और संग्रहण और माइनर फोरेस्ट प्रडूयूस के प्रसंस्करण की छूट दी की अनुमति दी है। इसके अलावा बांस, नारियल, कोकोआ, मसालों की फसल के साथ-साथ उसकी कटाई, प्रसंस्करण, पैकिंग , बिक्री और विपणन की भी अनुमति दी गई है।

#HomeMinistry #Lockdown #oneindiahindi

Recommended