When Harbhajan Singh dominated Steve Waugh's Team with Hat-trick at Eden Garden | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Ricky Ponting, Adam Gilchrist and Shane Warne were Harbhajan’s victims in that glorious last session of the 2001 Eden Gardens Test, when Australia lost seven wickets. It was of course a precursor of things to come. India would win the series 2-1 and Harbhajan was the toast of his mates with 32 wickets in 3 Tests. He was just 20 then and a great career was in the making.

साल 2001 की बात है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आयी थी. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने. इसके बाद उन्हें पांच मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी थी. पहला टेस्ट मैच दस विकेटों से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के हौसले बुलंद थे और हो भी क्यों न? आखिर में स्टीव वॉ की टीम थी. जो उस वक्त हर टीम को उसी के घर में जाकर खदेड़ कर हरा रही थी. गांगुली की युवा टीम से सामना था. दूसरा टेस्ट मैच ईडन गार्डेन यानी दादा के शहर में. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव वॉ के शतक के दम पर 445 रन बनाए. जवाब में भारत की टीम 171 रनों पर ही सिमट गयी. और फॉलोऑन खेलना पड़ा. इसके बाद शुरू हुआ असली खेल. भारत ने दूसरी पारी में 657 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.

#HarbhajanSingh #AUSvsIND #SteveWaugh

Recommended