लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने पिलाया जूस पानी

  • 4 years ago
आगरा तमाम निवेदन अपीलो और सख्ती के बावजूद तमाम ऐसे वीर योद्धा ऐसे हैं जो बिना बजे लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। सड़कों पर चहल कदमी कर रहे हैं। ऐसे लोगों को रास्ते पर लाने के लिए आगरा पुलिस ने अनोखा तरीका निकाला है। लॉक डाउन का बिनाबजह उल्लंघन करने वालों को सड़कों पर रोका जा रहा है और उनको पानी की बोतल के साथ-साथ जूस की बोतल भी दी जा रही है। लगे हाथ हिदायत भी दी जा रही है। पुलिस के द्वारा ऐसे लोगों को पानी की बोतल के साथ जूस की बोतल दी जा रही है। CO सदर विकास जायसवाल कहते हैं की अबकी बार पानी पीने के लिए दिया गया है, जूस पीने के लिए दिया गया है। पानी पिलाकर, जूस पिलाकर समझाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस पानी के साथ साथ जूस पिलाकर सख्ती करेगी।एक कंपनी से जुड़े स्वयंसेवी लोग पुलिस को जूस और पानी देने के लिए चौराहे पर पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने पानी और जूस को लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले वीर योद्धाओं को देकर एक बार फिर निवेदन किया है ।कहां भी जाता है कि पुलिस पानी पिला पिला कर मारती है अब तो पुलिस जूस भी पिला रही है इसके बाद क्या होगा आसानी से समझा जा सकता है। 

Recommended