क्वारेंटाइन से डरें नही, यही है बचाव का उपाय

  • 4 years ago
कोविड—19 के संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। इसके लिए जगह—जगह क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं। हालांकि लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच इसके बचाव के कई उपाय सामने आ रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण दिख रहे हैं तो उसके लिए एक बेहतरीन उपाय होम क्वारंटाइन भी है। हालांकि कई जगह लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें समझाया जा सकता है। अभी कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा वैकसीन यही है।

क्वारंटाइन का मतलब है अगर आपको सर्दी, खांसी, जुकाम या बुखार आदि है और आप अपने घर के लोगों के साथ अन्य लोगों को इस बीमारी से दूर रखना चाहते हैं तो आप होम क्वारंटाइन कर सकते हैं। इसका मतलब अपने घर में रहते हुए अपने आप को दूसरे लोगों से अलग कर लेना है। वहीं सरकार भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ये काम कर रही है। इसके लिए कई बड़े भवनों को भी अधिग्रहित किया गया है।


जेएलएन मार्ग स्थित एमएनआईटी परिसर में भी क्वारेंटाइन सेंटर बनाया जाएगा, जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने एक आदेश जारी कर एमएनआईटी परिसर के एक हॉस्टल को अधिग्रहित कर लिया है। एमएनआईटी के अरविंद हॉस्टल में इसकी व्यवस्था की जा रही है। एमएनआईटी के रजिस्ट्रार के.आर.नियाजी ने बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के लिए जिला कलक्टर ने एक हॉस्टल को अधिग्रहित किया है। इसमें करीब 1 हजार कमरे हैं। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। तीन—चार दिन में इसे तैयार कर जिला प्रशासन को सौंप देंगे। उन्होंने बताया कि इस हॉस्टल को एमएनआईटी से पूरी तरह से अलग रखा जाएगा। इसका गेट भी झालाना में पीछे की तरफ से होगा, जिससे कॉलोनी व कॉलेज पूरी तरह से सेफ रहेगा।

Category

🗞
News

Recommended