गोण्डा: अनियमितता की कवरेज पर हमलावर हुआ कोटेदार, देखिए वीडियो

  • 4 years ago
पूरे राज्य में लाकडाउन के चलते काम धंधा बंद किए घरों में बैठे हैं। ऐसे में राशन की कमी किसी को न होने पाए ऐसा योगी सरकार का फरमान है और सरकार ने प्रति यूनिट 5 किलो राशन मुफ्त में उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने का प्रबन्ध किया है। परन्तु जनपद बहराइच के शिवपुर विकास खण्ड अन्तर्गत रायगंज तिगड़ा का उचित दर विक्रेता अनोखा ही निकला। जहां एक तरफ महामारी में कोई भूखा न रहे। इसके लिए सरकार व स्वयंसेवी संगठन एवं दानवीर खुले हाथ सहयोग कर रहे हैं। वहीं सरकारी गरीबों के राशन पर रायगंज तिगड़ा का उचित दर विक्रेता कुंडली जमाए बैठा है। वितरण मनमर्जी से करता है, वो भी अपनी तौल पर, हद तो तब हो गई, जब खाद्यान्न अनियमितता की खबर कवरेज करने पत्रकार मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर कोटेदार और उसके साथी आग बबूला हो गये और ईंट लेकर पत्रकार पर ही हमलावर हो गये। पत्रकार रामेश्वर सिंह ने किसी तरह भागकर अपनी व अपने साथी की जान बचाई और मामले कि लिखित शिकायत थाना खैरीघाट में की। इस पर कार्रवाई के डर से व अपनी अनियमितता छुपने के लिए कोटेदार रमेश ने पत्रकार पर अवैध वसूली का आरोप मढ़ दिया। गौरतलब बात तो यह है कि आखिर कोटेदार इतना दंबग कैसे हो सकता है कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को ही मारने व फंसाने पर उतारू है।

Category

🗞
News

Recommended