Home Ministry का आरोप, West Bengal पहुंची Central Team को नहीं करने दिया जा रहा काम | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Inter Ministerial Central team sent by the Center to visit the Corona affected areas is facing trouble in the West Bengal government. On behalf of Punya Salila Srivastava, Joint Secretary of the Ministry of Home Affairs, it has been said that IMCT has not faced any problem in Maharashtra, Madhya Pradesh, Rajasthan, has got the support of the State Governments and the local administration. In West Bengal, especially in Kolkata and Jalpaiguri, the team was barred from visiting. The administration did not cooperate, it is a violation of the Disaster Management Act 2005. The ministry has told the West Bengal government that the team should not face any problem.

केंद्र की ओर से कोरोना प्रभावित इलाकों का दौरा करने भेजी गई इंटर मिनिस्टेरियल सेंट्रल टीम को पश्चिम बंगाल सरकार में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव की ओर से कहा गया है कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश , राजस्थान में आईएमसीटी को कोई परेशानी नहीं हुई, राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन का सहयोग मिला है। वहीं पश्चिम बंगाल में खासतौर से कोलकाता और जलपाईगुड़ी में इस टीम को दौरा करने से रोक दिया गया। प्रशासन ने सहयोग नहीं किया, ये डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 का उल्लंघन है। मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को कहा है कि टीम को कोई दिक्कत ना हो।

#IMCT #HomeMinistry #oneindiahindi

Recommended