India में 3 Blade और विदशों 4 Blade वालें Fan इसलिए होते है Use, जानिए हैरान कर देने वाली वजह

  • 4 years ago
Why a fan is installed in every home, the answer is simple for cool air in summer, then why a three blade fan is used in India and four blade fan abroad. Have you ever thought about this question. In fact, four bladed fans are used as supplements of air conditioner (AC) in USA and other countries. Their purpose is to circulate AC air throughout the room. Now because a 4 bladed fan moves slower than a 3 bladed fan, it can do this job well. On the other hand, in India, fans are used to get cool air. A three-blade fan is lighter and runs faster, so a 3-blade fan is more commonly used in India.

हर घर में पंखा क्यों लगाया जाता है, जवाब आसान है गर्मियों में ठंडी हवा के लिए, तो फिर भारत में तीन ब्लेड का पंखा और विदेशों में चार ब्लेड का पंखा ही क्यों इस्तेमाल किया जाता है। कभी आपने इस सवाल के बारे में सोचा है। दरअसल अमरीका और अन्य देशों में चार ब्लेड वाले पंखे एयर कंडीशनर (एसी) के सप्लीमेंट के रूप में इस्तेमाल होते हैं। इनका मकसद एसी की हवा को पूरे कमरे में फैलाना होता है। अब क्योंकि 4 ब्लेड वाला पंखा 3 ब्लेड वाले पंखे के मुकाबले धीरे चलता है, इसलिए यह इस काम को अच्छे से कर पाता है। वहीं दूसरी तरफ भारत में पंखे का इस्तेमाल ठंडी हवा पाने के लिए होता है। तीन ब्लेड वाला पंखा हल्का होता है और तेज चलता है, इसलिए भारत में 3 ब्लेड वाला पंखा ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

#3BladeFans

Recommended