कानपुर में बाहर से आए 1200 लोगों को किया क्वारंटाइन

  • 4 years ago
कोविड-19 से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि
महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और इन चारों राज्यों में मृतकों की कुल संख्या 500 हो गई है, जो देश में कोरोना वायरस के कारण हुई कुल मौतों का लगभग 74 फीसदी हैं।

2.Corona से लगभग 74 फीसदी मौतें 4 राज्यों में
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 18 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 269 हो गई तथा गुजरात में 8 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 103 पर पहुंच गई है। मध्य प्रदेश में 4 और लोगों की मौत के बाद यह संख्या 80 पर पहुंच गई है तथा दिल्ली में कोरोना से 48 लोगों की मौत हो गई है।


3.राजस्थान में Corona के 47 नए मामले, संख्या पहुंची 1935
राजस्थान में कोरोना वायरस कोविड-19 के 47 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या गुरुवार सुबह बढ़कर 1935 हो गई। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह 9 बजे तक 47 नए मामले आए, जिनमें जोधपुर से 20, जयपुर से 12, नागौर से 10, हनुमानगढ़ व कोटा से दो-दो तथा अजमेर से एक नया मामला सामने आया।


4.कानपुर में बाहर से आए 1200 लोगों को किया क्वारंटाइन
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 महामारी को लेकर जिला प्रशासन रात-दिन एक करके हर एक व्यक्ति की तलाश करने में जुटा है इसको लेकर जिला प्रशासन पुलिस की मदद से ऐसे लोगों की तलाश करने में जुटा हुआ है। पिछले दिनों बाहर से आए लगभग 1200 लोगों को चिन्हित करते हुए जिला प्रशासन ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम की मदद से सभी को क्वारंटाइन किया है और इन सभी की जांच के साथ समय-समय पर थर्मल स्कैनिंग भी कराई जा रही है।

5.प्रशासन ने कोटा से आए 93 बच्चों सहित 120 लोगों के घरों पर नोटिस चिपकाए
जिले में राजस्थान के कोटा से आए 93 बच्चों समेत 120 लोगों को घर में पृथक रखे जाने के बाद अब प्रशासन ने उनके घरों पर नेाटिस भी चिपका दिए हैं। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार को फोन पर कहा कि यहां के बच्चे जो राजस्थान के कोटा शहर में इंजीनियरिंग व मेडिकल आदि की तैयारी कर रहे थे और लॉकडाउन के चलते कोटा में ही फंस गए थे, उन्हें यहां शासन के निर्देश पर लाया गया है तथा उनके रैपिड टेस्ट करने के बाद उन्हें 14 दिन के लिए घर में ही पृथक रखने को कहा गया है।


6. भारत में अब तक 21393 संक्रमित, 681 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक 21393 कोरोना संक्रमित मिले... इनमें से 16454 एक्टिव, 4257 स्वस्थ होकर घर लौटे... 681 की मौत...

7. कोरोना वायरस पर ट्रंप का बड़ा बयान, अमेरिका पर हमला हुआ
कोरोना वायरस के कारण देश में आए संकट से निपटने की कोशिश कर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश पर हमला हुआ था... अमेरिका में कोराना वायरस से 47,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है... 8,52,000 से अधिक लोग संक्रमित... ट्रंप ने कहा- हम पर हमला हुआ। यह हमला था। यह कोई फ्लू नहीं था…

8. न्यूयॉर्क में 2 बिल्लियां भी Corona virus से संक्रमित
न्यूयॉर्क में 2 पालतू बिल्लियां कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं... अमेरिका में पालतू पशुओं के संक्रमित होने का पहला मामला... बिल्लियों को सांस लेने में हल्की परेशानी देखी गई और उनके बीमारी से उबरने की उम्मीद है... अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक ऐसा लगता है कि कुछ पशुओं को मनुष्यों से संक्रमण हुआ होगा, लेकिन इस बात का कोई संकेत नहीं है कि पशुओं से मनुष्य संक्रमित हो रहे हैं...

9.पुणे में 92 वर्षीय महिला ने जीती कोरोना के खिलाफ जंग
कोरोना वायरस के हर दिन बढ़ रहे मामलों के बीच पुणे में 92 वर्षीय एक महिला पूरी तरह ठीक हो गई... कोरोना वायरस से संक्रमित बुजुर्ग महिला का ठीक होना इसलिए भी उल्लेखनीय है, क्योंकि 7 महीने पहले वे लकवाग्रस्त हो गई थीं... बुजुर्ग महिला और उनके परिवार के 4 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी... सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई...

10. स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों को मिलेगी कड़ी सजा
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों पर बढ़ते हमलों की पृष्ठभूमि में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक अध्यादेश को मंजूरी दी... इसमें उनके खिलाफ हिंसा को संज्ञेय और गैर जमानती अपराध बनाया गया है... अध्यादेश में हिंसा करने वालों को 7 साल तक की सजा देने और उन पर 5 लाख रुपए तक का जुर्माना करने का प्रावधान किया गया है...

Recommended