कंप्यूटर की जासूसी पर भड़की विपक्ष कहा मौलिक अधिकारों पर है चोट

  • 4 years ago
कई तरह के नतीजे पैदा करने वाले एक बेहद गंभीर फैसले में सरकार ने 10 खुफिया व जांच एजेंसियों और दिल्ली पुलिस को 'किसी भी कंप्यूटर' में तैयार, ट्रांसमिट, प्राप्त या संग्रहित 'किसी भी सूचना' को इंटरसेप्ट करने, इनका निरीक्षण करने और डिक्रिप्ट करने की इजाजत दी है. इस फैसले का विपक्षी पार्टियां जोरदार विरोध कर रही है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा देश के नागरिकों के मौलिक अधिकार पर चोट है और ये स्वीकारें नहीं है.