गोरखपुर हादसा: लापरवाही से हुई मौत पर होगी कड़ी कार्रवाई

  • 4 years ago
गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 33 बच्चों की मौत के मामले में सच्चाई जानने आज सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज गोरखपुर पहुंचे। अस्पताल पहुंचते ही सीएम योगी भावुक हो गए । हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने अस्पताल का दौरा किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा, 'केंद्र सरकार ने बच्चों की बीमारी से जुड़े शोध के लिए गोरखपुर में एक रीजनल मेडिकल सेंटर को बनाए जाने की मंजूरी दे दी है।'
गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में इंसेफ्लाइटिस से एक और बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे की उम्र 4 साल थी। 10 अगस्त के बाद अस्पताल में मरने वालों की संख्या 69 हो गई है।