अयोध्या मामला: मुस्लिम पक्ष के वकील ने मांगा डेढ़ घंटे का वक्त, कोर्ट ने कहा- आज ही अपनी बात पूरी करें

  • 4 years ago
सोमवार को अयोध्या केस में सुनवाई का 38वां दिन है. तय शेड्यूल के मुताबिक आज मुस्लिम पक्ष के पास अपनी बात रखने का अंतिम मौका है. आज मुस्लिम पक्ष की जिरह पूरी हो जाएगी. इसके बाद मंगलवार और बुधनवार को हिंदू पक्ष को जवाब देने का आखिरी मौका मिलेगा और 17 अक्टूबर को सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया जाएगा. आज सुनवाई शुरू होते ही सुन्नी वक्फ बोर्ड के राजीव धवन ने कोर्ट से अपनी जिरह पूरी करने के लिए आज के बाद डेढ़ घंटे का और वक्त मांगा. हालांकि कोर्ट ने राजीव धवन को वक्त देने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि आज ही अपनी बात पूरी करने की कोशिश कीजिए.

Recommended