उत्तर प्रदेश : गणतंत्र दिवस से पहले कासगंज में धारा-144 लागू

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के कासगंज में पिछले साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो समुदायों के बीच झड़प और सांप्रदायकि हिंसा को देखत हुए इस बार प्रशासन ने पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी है. इसके तहत एक जगह पर 4 से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होती है. भारी संख्या में यहां पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. कासगंज के डीएम आरपी सिंह ने बताया, 'इस क्षेत्र को दो जोन और 8 सेक्टर में बांटा गया है. 50 संवेदनशील जगहों की पहचान की गई. फोर्स को तैनात किया गया है और धारा 144 लागू किया गया. बिना अनुमति के कोई भी जुलूस नहीं निकाली जाएगी.'

Recommended