सेना पर सवाल उठाना गलत - बाबा रामदेव

  • 4 years ago
पाकिस्‍तान के बालाकोट में 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयर स्‍ट्राइक ( Air Strike) के बाद विपक्षी दल मोदी सरकार से लगातार सबूत मांग रहे हैं. पहले भी सबूत मांग चुके मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्‍विजय सिंह ने मंगलवार को ताबड़तोड़ ट्वीट करके बीजेपी को घेरा तो योग गुरु बाबा रामदेव ने न्यूज़ स्‍टेट से बातचीत में कहा इस वक़्त जबकि हमारी सेनाएं आतंकवादी पर करवाई कर रही है, वैसे समय सवाल उठाना देश से गद्दारी और धोखा है. धारा 370 और 35 A हटना ही चाहिए. एक देश एक संविधान. जिन लोगों ने ये किये उन्होंने देश की अखंडता तोड़ी है. बेरोजगारी, गरीबी ये सब मुद्दा आज भी हैं, मगर सबसे पहले देश और देश की सुरक्षा. आज जो सेना की करवाई पर सवाल कर रहे भगवान उनको सद्बुद्धि दे.

Recommended