Arun Jaitley passes away: देखिए अरुण जेटली के वह शब्द जिन्होंने लोगों को बना लिया था अपना कायल

News State UP UK

by News State UP UK

1 view
अरुण जेटली का जन्म महाराज किशन जेटली और रतन प्रभा जेटली के घर में हुआ था. उनके पिता जाने-माने वकील थे. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, नई दिल्ली से 1957-69 में पूर्ण की. उन्होंने अपनी 1973 में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, नई दिल्ली से कॉमर्स में स्नातक की. उन्होंने 1977 में दिल्ली विश्व विद्यालय के विधि संकाय से विधि की डिग्री प्राप्त की. छात्र के रूप में अपने कैरियर के दौरान, उन्होंने अकादमिक और पाठ्यक्रम के अतिरिक्त गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कई अवार्ड प्राप्त किए हैं. वो 1974 में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संगठन के अध्यक्ष भी रहे. अरुण जेटली ने 24 मई 1982 को संगीता जेटली से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. पुत्र रोहनऔर पुत्री सोनाली हैं.