Lockdown के बीच रेलवे ट्रैफिक सर्विस ऑफिसर ने जारी की 'Setu' हेल्पलाइन | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The 'Setu' helpline service has been issued to the people amidst the ongoing lockdown in the country. Izzatnagar Rail Division Commercial Officer Neetu SR informed that Moradabad-Bareilly, Indian Railway Traffic Service Officer has issued a 'Setu' helpline between the lockdowns. With the help of this, people can transport essential goods like medicines, raw materials, etc. to any destination station through the railway's time table parcel trains.

देश में जारी लॉकडाउन के बीच लोगों के लिए 'सेतु' हेल्पलाइन सेवा जारी की गई है। इज्ज़तनगर रेल डिवीज़न कमर्शियल अधिकारी नीतू एसआर ने बताया कि मुरादाबाद-बरेली, भारतीय रेलवे ट्रैफिक सर्विस ऑफिसर ने लॉकडाउन के बीच 'सेतु' हेल्पलाइन जारी की है। इसकी मदद से लोग जरूरी सामान जैसे दवाइयां, कच्चा माल इत्यादि रेलवे की टाइम टेबल पार्सल ट्रेनों के जरिए किसी भी गंतव्य स्टेशन तक पहुंचा सकते हैं

#Coronavirus #IRTS #SetuHelpline

Recommended