• 4 years ago
A big asteroid 1998 OR2 will fly by within 3.9 million miles (6.3 million kilometers) of planet Earth on Wednesday morning (April 29). But there is no need to panic as there is zero chance that the asteroid will hit Earth during the fly by. Though it seems like a close shave in the context of the visible universe but the distance is over 90 billion light years.

अगर ये उल्कापिंड गलती से भी पृथ्वी से टकराया तो बहुत बड़ी तबाही हो सकती है. हालांकि फिलहाल ऐसी कोई आशंका नहीं है और ये पृथ्वी की कक्षा के बाहर से ही निकल जाएगा. खबर के मुताबिक ये उल्कापिंड 29 अप्रैल की सुबह करीब छह बजे पृथ्वी के बेहद पास से गुजरने वाला है. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक इसकी गति 19 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा है. एजेंसी ने साफ कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.

#Asteroid #Earth #NASA #Space

Category

🗞
News

Recommended