Army Major का सलाम कोरोना योद्धाओ को,रामधारी सिंह दिनकर जी द्वारा रचित कविता के द्वारा।#SaintSoldier

  • 4 years ago
शरीरे जर्जरीभूते व्यIधिग्रस्ते कलेबरे
औषधं जाह्नवीतोयं वैद्यो नारायणो हरिः


अर्थात औषदि गंगाजल तुल्य है और वैदय अर्थात चिकित्सक ,मतलब डॉक्टर खुद नारायण भगवान तुल्य ।

सनातन शास्त्रो में उल्लेखित है कि पृथ्वी पर चिकित्सक स्वयं,श्री कृष्ण अर्थात नारायण का रूप होता है।

और वर्तमान समय ,इसे चरितार्थ भी कर रहा है ,जब सम्पूर्ण विश्व के चिकित्सक मानव जाति की रक्षा में स्वयं कार्यरत है। इनकी कर्तव्य निष्ठा के लिए मैं नतमस्तक हूँ ,क्योंकि सीमा पर प्रत्यक्ष शत्रु को युद्ध में ,शस्त्र बल और बाहू बल से पराजित किया जा सकता हैं परन्तु यहां,, अप्रत्यक्ष व अदृश्य शत्रु से सामना करना अतुलनीय साहस का परिचय देता है

और इएलिये ,
मेरे इन सभी साथी कोरोंना योद्धाओ को समर्पित श्री रामधारी सिंह दिनकर जी की यह कविता । और निवेदन है कि आप के परिचित ,कोई भी ,आपका मित्र जो प्रशानिक कर्मचारी हो , पुलिस कर्मचारी हो ,या चिकित्सा कर्मचारि हो उन्हें अवश्य ये कविता भेजे और इसके माध्यम से ,उनका धन्यवाद देवे ,और उनका मनोबल बढ़ाए। मैं भी सबसे पहले, मेरे चिकित्सक मित्र, डॉक्टर राम आशीष शुक्ला को,यह संदेश भेज कर अपना धन्यबाद सूचित

#CoronaFighters #CoronaWarriors #CoronaHeros #MajorSaurabhSharma #CoronaIndiaUpdates #Covid19 #Modi #LockDownActivity #IndianArmy #CoronaFight #Sanatan #Hindu #Geeta #Docters #Police

Recommended