रामपुर और मुरादाबाद के नोजवानो ने एक रैप गाना तैयार किया

  • 4 years ago
जहां पूरे देश मे लोग कोरोना को हराने और कोविड वारियर्स का उत्साह वर्धन के लिए नई नई चीजें अपना रहे है वही रामपुर और मुरादाबाद के नोजवानो ने एक रैप गाना तैयार किया है। ये गाना मोरादाबाद के रैपर एशले वेन द्वारा लिखा गया। इस गाने को तैयार करने में टीम का कोई भी सदस्य अपने घर से बाहर नही निकला है और सबने लॉक डाउन का पालन करते हुए इसे बनाया हैं । रामपुर की टीम श्यामा क्रेयेशन ने वीडियो को एनिमेटेड एंड एडिटिंग का काम बखूबी निभाया है। गाना यूट्यूब के "भुक्कड़ फिरंगी" चैनल पर आ चुका है और इसे हज़ारो लोगो ने पसंद किया है और लगातार लोग पसंद कर रहे है। टीम में रैपर एशले वेन, हर्षल शर्मा, पंकज, युवा, चंचल, सिद्धार्थ शर्मा और आदित्य शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा । और संपूर्ण टीम द इवेंट इंजीनियर्स के द्वारा देश को ऐसे कठिन समय मे समर्पित किया गया ये गाना - "ये जंग अकेले की नही सबके साथ की है"

Recommended