The lockdown against Corona marked the third lockdown in India. This lockdown will start from the 4th and continue for 14 days. In this episode, preparations are being made in Delhi also. CM Kejriwal gave many important information about Corona by holding a digital press conference on Sunday. He told that we have decided that whatever rebate the Central Government has given, we are going to apply all the exemptions within Delhi. All the exemptions that the central government has given inside the red zone will be available in Delhi.
कोरोना के खिलाफ जंग में भारत में तीसरी बार लॉकडाउन किया गया। ये लॉकडाउन चार तारीख से शुरू होकर 14 दिनों तक जारी रहेगा। इसी कड़ी में दिल्ली में भी इस बाब तैयारी हो रही है। सीएम केजरीवाल ने कोरोना को लेकर रविवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि हमने फैसला किया है कि केंद्र सरकार ने जो भी छूट दी है वो सभी छूट को हम दिल्ली के अंदर लागू करने जा रहे हैं। रेड जोन के अंदर जो भी छूट केंद्र सरकार ने कही है वो सब दिल्ली में मिलेंगी।
#ArvindKejriwal #Lockdown3 #oneindiahindi
कोरोना के खिलाफ जंग में भारत में तीसरी बार लॉकडाउन किया गया। ये लॉकडाउन चार तारीख से शुरू होकर 14 दिनों तक जारी रहेगा। इसी कड़ी में दिल्ली में भी इस बाब तैयारी हो रही है। सीएम केजरीवाल ने कोरोना को लेकर रविवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि हमने फैसला किया है कि केंद्र सरकार ने जो भी छूट दी है वो सभी छूट को हम दिल्ली के अंदर लागू करने जा रहे हैं। रेड जोन के अंदर जो भी छूट केंद्र सरकार ने कही है वो सब दिल्ली में मिलेंगी।
#ArvindKejriwal #Lockdown3 #oneindiahindi
Category
🗞
News