राज्यों की इॅकोनामी क्या वाकई में शराब पर निर्भर करती है इसका जवाब सोमवार को देश में खुली शराब की दुकानों पर हुई धुंआधार बिक्री को देखते हुए खुद ब खुद ही मिल गया। कई राज्यों की सरकार केंद्र सरकार से लॉक डाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने की मांग कर रही थी तो आखिर सरकार ने चार मई से इन्हें खोल दिया और दो दिन में ही राजस्थान में करीब एक सौ तीस करोड़ रुपए की शराब भी बेच दी गई। हालात ये रहे कि अतिरिक्त जाब्ता भी कम पड गया नतीजा कई राज्यों में तो समय से पहले ही दुकानों को भी बंद कर दिया गया। लॉकडाउन 3 में शराब कारोबार को खोल दिया गया है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है कि राज्यों की अर्थव्यवस्था शराब के भरोसे चल रही है। देखते हैं इसमें कितनी सच्चाई है, राज्यों की सरकारें शराब से कितना कमा रहीं हैं...।
Category
🦄
Creativity