Vishkhapatanam (Vizag) Gas Leak ││ Styrene गैस जो सोते हुए लोगों की मौत बनकर आई !!

  • 4 years ago
आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में एलजी पॉलिमर्स प्लांट से गुरुवार को केमिकल गैस लीक होने के कारण कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है, स्टाइरीन मूलरूप में पॉलीस्टाइरीन प्लास्टिक और रेज़िन बनाने में इस्तेमाल होती है. यह रंगहीन या हल्का पीला ज्वलनशील लिक्विड (द्रव) होता है. इसकी गंध मीठी होती है. इसे स्टाइरोल और विनाइल बेंजीन भी कहा जाता है. स्टाइरीन की भाप अगर हवा में मिल जाए तो यह नाक और गले में जलन पैदा करती है. इससे खांसी और गले में घरघराहट की तकलीफ होती है और साथ ही फ़ेफ़ड़ों में पानी भरने लगता है. अगर स्टाइरीन ज्यादा मात्रा में सांस के जरिए शरीर में पहुंचती है तो यह स्टाइरीन बीमारी पैदा कर सकती है. इसमें सिरदर्द, जी मिचलाना, थकान, सिर चकराना, कनफ़्यूजन और पेट की गड़बड़ी होने जैसी दिक्कतें होने लगती हैं.

We hope you all will like the information and keep supporting us.

Recommended