Lockdown के बाद कैसे खुलेंगी फैक्ट्रियां, गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The central government is trying to speed up economic activity after the lockdown. After the third phase of the lockdown ends on May 17, the manufacturing industries may be fully resumed. The Union Ministry of Home Affairs has issued detailed guidelines in this regard. MHA has stated that after several weeks of lockdown, it may not be possible for many factories to start working immediately. There may be a malfunction in the pipelines, valves of the factories. The risk in storing facilities of chemical factories is even greater. In such cases, they must be checked once before starting the factories.

केंद्र सरकार लॉकडाउन के बाद आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देने की की कोशिश में हैं। 17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्‍म होने के बाद, हो सकता है मैनुफैक्‍चरिंग इंडस्‍ट्रीज को पूरी तरह शुरू कर दिया जाए। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बारे में विस्‍तृत गाइडलाइंस जारी की हैं। MHA ने कहा है कि कई हफ्तों के लॉकडाउन के बाद, हो सकता है कि कई फैक्‍ट्रीज के हालात फौरन काम शुरू करने लायक ना हों। फैक्‍ट्रीज की पाइपलाइंस, वॉल्‍व्‍स में कोई खराबी हो सकती है। केमिकल फैक्‍ट्रीज की स्‍टोरेज फैसिलिटीज में खतरा और बड़ा है। ऐसे में, फैक्ट्रियां शुरू करने से पहले उन्‍हें एक बार चेक जरूर किया जाए।

#Lockdown #Lockdown3

Recommended