• 5 years ago
शामली में रविवार सुबह अचानक मौसम ने फिर करवट ले ली। काली घटाएं छा गई और दिन में ही रात जैसे हालात हो गए। तेज हवाओं के साथ मौसम तेजी से बदला तेज हवाए चलने से तो किसानों की टेंशन बढ़ गई। हवाओं के साथ साथ भारी बरसात भी हुई,कई स्थानों पर हाेर्डिंग्स उखड़ गए और तेज हवाओं से बत्ती भी गुल हो गई। शामली में जोरदार ओलावृष्टि भी हो चुकी है। अब एक बार फिर से रविवार को मौसम में अचानक बदलाव आया। सुबह 10:00 बजे मौसम में बदलाव शुरू हुआ और आधे घंटे में ही तेज हवाएं चलने लगी। तेज हवाओं के चलने से किसानों को काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। किसानो का कहना है कि किसान पहले ही परेशान थे 1 सप्ताह पूर्व हुई बरसात में भीगी फसल अभी तक सूखी नहीं थी और एक बार फिर आसमान से आफत बरसने लगी है।दरअसल यह समय गेहूं की फसल की कटाई का है और किसानों की फसल खेतों में ही है। एक सप्ताह पहले ही शामली में अचानक बरसात हुई थी जिसके बाद भीगी हुई फसल अभी तक सही से सूख नहीं पाई थी और अब एक बार फिर से हवाओं और मौसम के बदले मिजाज ने किसानों को परेशान कर दिया है। रविवार को आई तेज हवाओं से किसानों का कहना है कि उनकी आम की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है बाग मालिक व ठेकेदारों का कहना है कि 1 सप्ताह में दो बार हुई तेज हवाओं के साथ बरसात ने उनकी आम की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। रविवार को सिरोही तेज हवाओं के साथ बरसात ने उनकी आम की फसलों को फिर नुकसान पहुंचाया है।

Category

🗞
News

Recommended