तहसील कर्मी,पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, सब्जी और किराना विक्रेता के टेस्ट
चिकित्सा विभाग ने 23 लोगों की जांच
रेनवाल शहर की सीएचसी में राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर चिकित्सा प्रभारी आरपी सेपट के नेतृत्व में रेंडम सैम्पनिंग टेस्ट लिया गया। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि इस रेंडम टेस्ट के लिए हमने फ्रंट लाइन वर्कर्स को चुना है जो इस संकट की घड़ी में रेनवाल शहर की रक्षा कर रहे हैं और हमें खाद्य सामग्री मुहैया करवा रहे हैं। इस कड़ी में पुलिस विभाग, तहसील कर्मी ,सफाई कर्मी ,पत्रकार ,सब्जी विक्रेता औश्र किराना विक्रेता के टेस्ट लिए गए। इन सभी लोगों की पहले स्केनिंग की गई है इसके बाद सभी का रेंडम सैंपल लिया गया है। यदि कोई व्यक्ति कोरोना संदिग्ध है तो वह इस टेस्ट से पता चल जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक रेनवाल में कोई भी कोरोना संदिग्ध व्यक्ति नहीं आया है। भविष्य में भी कोरोना से आमजन को बचाने के लिए यह सैम्पल लिए गए हैं। तहसीलदार सुमन चौधरी ,नायब तहसीलदार भीवा राम वर्मा ,पुलिस विभाग से हेड कांस्टेबल सुभाष लाठर ,हेड कांस्टेबल सतनारायण कुमावत, कांस्टेबल सांवरमल जाट ,श्रीपाल रावका ,पत्रकार जगदीश सब्बल और रामगंज से आई एक महिला और बच्चे का रेंडम सैंपल लिया गया। इसके अलावा चिकित्सा टीम ने रेनवाल के मुख्य बाजार में पहुंचकर सब्जी विक्रेताओं और किराना व्यापारियों के भी का रेंडम सैंपल लिए गए।
Category
🗞
News