• 4 years ago
Ever had water from a clay ? Well, if you haven’t, then you are missing out on a myriad of health benefits. Using a clay for water is not just a traditional alternative to the steel, glass and plastic containers, but it’s a healthy alternative as well.But this Water is not good for asthma Patient.

नौतपा में पड़ रही भीषण गर्मी से बचाव के लिए मिट्टी के घड़े यानि की मटके की डिमांड बढ़ गई है। गर्मी में मटके का पानी जितना ठंडा और सुकूनदायक लगता है, स्वास्थ्य के लिए भी उतना ही फायदेमंद भी होता है। वैसे तो आजकल लोग गर्मियों में ठंडा-ठंडा कूल-कूल फील करने के लिए फ्रिज का पानी पीते हैं। वहीं बड़े-बुजुर्ग लोग फ्रिज के पानी को छोड़कर मिट्टी के घड़े का पानी ज्यादा पसंद करते हैं। शदियों से मिट्टी के घड़े का इस्तेमाल किया जाता आ रहा है। आज भी 90 फीसदी ग्रामीण लोग ऐसे हैं, जो मिट्टी के बर्तन में पानी पीते हैं। लेकिन इतना फायदेमंद ये पानी कई लोगों को फायदा नहीं बल्कि नुकसान पहुंचाता है।

#Claypotwater #Matka #Benefits

Recommended