कोरोना काल में बिजली बिल माफ करवाने के लिए कांग्रेस का अनूठा उपवास

  • 4 years ago
रोजगार और व्यापार को चौपट करने वाले कोरोना संकट काल ने आम आदमी की कमर आर्थिक तंगी के रूप में तोड़ कर रख दी है। ऐसे में इंदौर में कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने अपने घर की छत पर बिजली के बिल माफ किये जाने को लेकर उपवास शुरू कर दिया है। दरअसल कोरोनाकाल और लॉक डाउन के नियमों के पालन करने के चलते अनूठे तरीके से लोगो के बिजली के बिलो को माफ करने की मांग की है। कांग्रेस नेता ने बताया कि प्रदेश सरकार को हर हाल में 3 माह के बिजली बिलों को माफ करना चाहिए। अनशन पर बैठे विवेक खंडेलवाल के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन को 48 दिन से ना व्यापार है और ना ही नौकरी है, ऊपर से बिजली उपभोक्ता को हजारों रुपये के बिजली के बिल भेजे जाना प्रदेश सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के करोड़ो लोगो को राहत देने के लिए लागू योजना इंदिरा गृह ज्योति योजना को भी बन्द कर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने संबल योजना लागू की है जिससे कुछ लोगो की ही फायदा मिलेगा। ऐसे में कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंग चौहान से उपवास के जरिये तत्काल आम जनता के 3 महीने का बिजली बिल माफ करने की मांग की है।

Recommended