मुंबई में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भागकर आए तीन लोगों

  • 4 years ago
गोंडा | महाराष्ट्र के मुंबई शहर से कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वहां से भागकर आए तीन लोगों ने प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी । महाराष्ट्र प्रशासन से सूचना मिलने के बाद इन लोगों के विषय में जानकारी हुई । वहां से भाग कर आने व जानकारी छिपाने पर प्रशासन द्वारा तीन लोगों के विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है । तथा इनको आनन-फानन में लाकर सोमवार की देर रात पंडरी कृपाल स्थित लेबल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । इन लोगों के साथ आए मोतीगंज थाना क्षेत्र के तेनुआ भगत गांव का युवक भी कोरोना पॉजिटिव निकला है । इसकी जानकारी भी महाराष्ट्र प्रशासन से हुई है । इस युवक को घर से लाकर मंगलवार को लेवल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । जनपद में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22 पहुंच गई है। जिसमें दो युवक जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 20 केस एक्टिव होने के कारण जनपद ने रेड जोन की सीमा को छू लिया है । बताया जाता है की महाराष्ट्र शहर के मुंबई से एक डीसीएम पर सवार होकर 40 लोग आए थे । जिनमें भाग कर आए चार कोरोना पॉजिटिव लोग भी शामिल थे । हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है । फिर भी कहा जा रहा है कि प्रशासन साथ आए लोगों की तलाश कर रहा है । इस संबंध में जिला अधिकारी डॉ नितिन बंसल ने बताया कि महाराष्ट्र प्रशासन द्वारा सूचना मिलने के बाद तीन लोगों को सोमवार की देर शाम लेबल वन हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है । तथा कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भाग कर आने व जानकारी छुपाने के कारण इनके विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है । उसमें से एक युवक आज मिला है |

Category

🗞
News

Recommended