• 5 years ago
कोरोना वायरस संकट के बीच भारत सरकार की तरफ से एक बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किये जाने का शराब कारोबारी विजय माल्या ने स्वागत किया है। माल्या ने इस ऐलान पर केंद्र सरकार को बधाई दी, साथ ही सरकार को सारा पैसा लौटने की बात भी कही। उसने कहा कि उसके लगातार कर्ज राशि चुकाने के प्रस्ताव को नजरअंदाज किया जा रहा है। माल्या ने ट्वीट कर कहा, कोविड-19 राहत पैकेज देने के लिए सरकार को बधाई। वे जितनी चाहे उतनी करेंसी (रुपये) छाप सकते हैं लेकिन क्या मेरे जैसे एक छोटे से योगदानकर्ता के बैंकों से लिए गए कर्ज की 100 प्रतिशत राशि को वापस करने की पेशकश की लगातार उपेक्षा की जानी चाहिए? गौरतलब है कि शराब कारोबारी विजय माल्या भारत में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है, उसपर करीब 9000 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का आरोप लगा है। विजय माल्या लंबे वक्त से लंदन में ही है।

Recommended