Lockdown 4.0 आज से शुरु,दुकानों और बाजारों को खोलने की इजाजत, लेकिन ये होगी शर्तें | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
To prevent the spread of Corona virus, all the shops and markets except the container zone are opening from today after the lockdown, which has been continuing for more than 50 days in the country. In the fourth phase of the lockdown, all the zones except the container zone are exempted. . Online delivery of non-essential items has also been allowed in the Red Zone, while the Central Government has given permission to open all the shops located outside the Containment Zone. Barber shops, salons and spas will also open outside the Containment Zone and e-commerce companies will also supply non-essential items.

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में 50 से अधिक दिनों से जारी लॉकडाउन के बाद आज से कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी दुकानें और बाजार खुल रहे हैं।लॉकडाउन के चौथे चरण में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकि सभी जोन में छूट दी गई है। रेड जोन में अब गैर-जरूरी सामनों की ऑनलाइन डिलीवरी को भी अनुमति दे दी गई है, वहीं, केन्द्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। कंटेनमेंट जोन के बाहर नाई की दुकानें, सैलून और स्पा भी खुलेंगे और ई-कॉमर्स कंपनियां गैर जरूरी सामानों की आपूर्ति भी करेंगी।

#Lockdown4 #IndiaLockdown

Recommended