लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद हुंडई ने अपने शोरूम खोलने शुरू कर दिए हैं और कंपनी ने करीब 2,500 कारों की बुकिंग भी मई 2020 में मिल गयी है. कंपनी के करीब 35 प्रतिशत डीलरशिप देश भर में खोले जा चुके है तथा कुल 1,600 नई कारों की डिलीवरी भी की जा चुकी. हुंडई की लॉकडाउन 4.0 में हो रही बिक्री के बारें में अधिक पढ़े.
Category
🚗
Motor