Indian Railways : 1 June से चलने वाली 200 ट्रेनों में दिल्लीवालों के लिए 40 ट्रेनें | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Due to Coronavirus, the central government has continued the lockdown for about 2 months and the fourth phase of the lockdown will run till 31 May. However, the government has started the railway to go back to the people trapped away from their homes in the country. Till now only AC and Shramik Special trains were run, but now we have decided to run 200 more trains from June 1. In this, both AC and non AC coaches will be available. According to the information given to NDTV, the good thing for Delhiites is that about 40 trains in 200 trains running from June 1 will pass through stations in Delhi or from here ... Let's take a look at which trains in Delhi from where Will run ...

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते केंद्र सरकार ने करीब 2 महीने से लॉकडाउन जारी कर रखा है और 31 मई तक लॉकडाउन का चौथा चरण चलेगा. हालांकि सरकार ने देश में अपने घरों से दूर फंसे हुए लोगों के लिए वापस जाने के लिए रेलवे शुरू कर दिया है. अभी तक सिर्फ एसी और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें ही चलाई गई थी, लेकिन अब 1 जून से 200 और भी ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इसमें एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कोच मौजूद होंगे. एनडीटीवी को मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली वालों के लिए अच्छी बात यह है कि एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनों में करीब 40 ट्रेनें दिल्ली के स्टेशनों से या फिर यहां से गुजरेंगी...एक नजर डालते हैं कि दिल्ली में कौन सी ट्रेन कहां से चलेगी...

#IndianRailway #IRCTC

Recommended