Kanpur Railway station पर Food Packet की मची लूट,खूब चले लात घूसे | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The ongoing lockdown in the country has forced migrant laborers to prevent corona virus infection. When the train stopped at Kanpur Central Station with these workers, a strange situation came to the fore. The hungry workers of this train running from Jamnagar looted the Kanpur railway station for food packets. After that, everything was pushed, handpicked. Somebody got hurt , someone's clothes were torn.

कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकने के लिए देश में चल रहे लॉकडाउन ने प्रवासी मजदूरों को मजबूर बना दिया है। पिछले कई दिनों से भूखे-प्यासे रहकर अपने घर के लिए निकले इन मजूदरों का धैर्य अब जवाब दे गया है।पेट की भूख के आगे ये मजबूर हो गए हैं काम-धंधे सब ठप होने से प्रवासी श्रमिकों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है और ऐसे में वो घरों को लौट रहे हैं. ऐसी ही एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन इन कामगारों को लेकर कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर जब रुकी तो अजब सी नौबत सामने आ गई. जामनगर से चली इस ट्रेन के भूख से बिलख रहे श्रमिकों ने कानपुर रेलवे स्टेशन पर भोजन पैकेट के लिए लूट मचा दी. उसके बाद धक्का-मुक्की, हाथा-पाई सब कुछ हो गया. किसी के कपड़े फटे तो किसी को चोट आई

#CoronaVirus #Lockdown #KanpurRailwayStation #KanpurFoodPacketLoot

Recommended