Lockdown4.0 :25 May से Domestic Flights,लेकिन Maharashtra-Chhattisgarh तैयार नहीं | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Between Corona Lockdown 4.0, there has been a ruckus on domestic flights to the central government and non-BJP states. The Modi government has planned to start domestic flights from May 25, but the Chhattisgarh and Maharashtra governments are yet to agree on this. While the Maharashtra government has not yet amended its old order, the Chhattisgarh government has said that the Center has not yet provided any accurate information about it. Chief Minister Baghel has written a letter to Union Minister Hardeep Puri, demanding a Standard Operating Procedure (SOP) for this.

कोरोना लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) के बीच केंद्र सरकार और गैर बीजेपी राज्यों में घरेलू उड़ानों को लेकर रार पैदा हो गया है। मोदी सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ानों को शुरू करने की योजना बना ली है लेकिन छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सरकारें अभी इस पर राजी नहीं दिख रही हैं। जहां महाराष्ट्र सरकार ने अपने पुराने आदेश में अभी तक संशोधन नहीं किया है, वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा है कि अभी तक केंद्र ने इसे लेकर कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को पत्र लिखकर इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) की मांग की है।

#Coronavirus #Lockdown4 #DomesticFlights

Recommended