Coronavirus: Congress ने देश में कम Covid-19 Test को लेकर उठाए सवाल | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Amid rise in number of coronavirus cases in India, Congress leader Manish Tewari on Monday questioned the government for lack of COVID-19 testing in India and said looking at cases and deaths as percentage of population is misleading.

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने मीडिया कर्मियों से एक आंकड़ा साझा करते हुए सरकार से पूछा है कि देश में इतनी कम टेस्टिंग क्यों हो रही है. कांग्रेस के आंकड़ों मुताबिक देश में प्रति हजार की आबादी पर महज 2.5 लोगों की जांच हो रही है. रूस में सबसे ज्यादा करीब 59, इटली में 56 और अमेरिका में प्रति हजार में से 41 लोगों की जांच हो रही है. कांग्रेस का कहना है कि देश में टेस्टिंग की मात्रा और बढ़ाई जाती है तो और बड़े तादाद में कोरोना मरीज सामने आ सकते हैं.

#Coronavirus #Covid-19 #CoronavirusTest #Congress

Recommended